Andre Russell provides KKR with a much-needed breakthrough. The 67-run opening stand comes to an end. Devdutt Padikkal is the man to depart for 32. He gave himself room and tried to hit one over tthe off-side fielders but he misses it. The stumps are rattled. This has been a great bowling show from Andre Russell.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में एक विकेट खोए 69 रन बना लिए हैं। ओपनर अरोन फिंच बनाकर कप्तान विराट कोहली के साथ क्रीज पर हैं। ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को आंद्रे रसेल ने बोल्ड कर दिया। उन्होंने 23 गेंदों पर 32 रन बनाए। बैंगलोर ने पावरप्ले में बगैर किसी विकेट खोए 47 रन बनाए।
#KKRvsRCB #DevduttPadikkal #AndreRussell